UPDATED:

Seema Sanghosh

भारत में बना रही 18000 फीट की ऊंचाई के ग्लेशियर पर सड़क

Posted on : 05-May-2021 19:05:53 Writer :


भारत में बना रही 18000 फीट की ऊंचाई के ग्लेशियर पर सड़क

हिमांक योजना : पूर्वी लद्दाख में सीमा सड़क संगठन शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान पर कर रहा है कार्य पूर्वी लद्दाख में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के बहादुर कर्मचारी मौसम की विषम परिस्थितियों के बावजूद ग्लेशियर से होकर गुजरने वाली दुनिया की पहली सड़क तैयार करने में जुटे हैं। इस अभूतपूर्व परियोजना और साहसिक कार्य से लद्दाख क्षेत्र में बारह महीने संपर्क के साथ-साथ सुरक्षा में भी बढ़ोतरी होगी। बीआरओ के एक अधिकारी ने बताया, ‘बीआरओ दुनिया की सबसे ऊंची ग्लेशियर को काटकर सड़क तैयार कर रहा है जिस पर मोटर वाहन भी चल सकेंगे। यह क्षेत्र जम्मू कश्मीर में पूर्वी लद्दाख में है’। 17,800 फुट की ऊंचाई पर बन रही यह सड़क सासोमा से सासेर ला के बीच संपर्क का एक अहम माध्यम बनेगी। अधिकतर सर्दियों के महीने में इनका संपर्क बाकी हिस्सों से कट जाता है।

पूर्वी लद्दाख में सीमा सड़क संगठ न (बीआरओ) के बहादुर कर्मचारी मौसम की विषम परिस्थितियों के बावजूद ग्लेशियर से होकर गुजरने वाली दुनिया की पहली सड़क तैयार करने में जुटे हैं। इस अभूतपूर्व परियोजना और साहसिक कार्य से लद्दाख क्षेत्र में बारह महीने संपर्क के साथ-साथ सुरक्षा में भी बढ़ोतरी होगी।

बीआरओ के एक अधिकारी ने बताया, ‘बीआरओ दुनिया की सबसे ऊंची ग्लेशियर को काटकर सड़क तैयार कर रहा है जिस पर मोटर वाहन भी चल सकेंगे। यह क्षेत्र जम्मू कश्मीर में पूर्वी लद्दाख में है’।

17,800 फुट की ऊंचाई पर बन रही यह सड़क सासोमा से सासेर ला के बीच संपर्क का एक अहम माध्यम बनेगी। अधिकतर सर्दियों के महीने में इनका संपर्क बाकी हिस्सों से कट जाता है।

Box Press
  1. एक टिप्पणी जोड़ने वाले प्रथम बनिए......
टिप्पणी/ विचार लिखें...
NewsFeed