UPDATED:
Posted on : 06-April-2024 04:04:46 Writer : टीम - सीमा संघोष
पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश की जाती रही है। आज सुबह भी इस तरह की कोशिश की गई, लेकिन बीएसएफ के जवानों ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया। रायसिंहनगर अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को गिरा दिया। वहीं ड्रोन के साथ दो पैकेट हेरोइन के बरामद किए गए हैं। सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा मौके पर सर्च अभियान चलाया गया है।सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गिराया ड्रोन
एसपी गौरव यादव ने बताया कि भारत पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर की सीमा 40 पीएस के पास आज सुबह ड्रोन की मूवमेंट को देखकर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ड्रोन को गिरा दिया गया। ड्रोन के साथ दो पैकेट हेरोइन के बरामद हुए हैं। बरामद की गई हेरोइन की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। मौके पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी भी पहुंच चुके हैं। इस घटना के बाद बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया है ताकि पता चल सके कि कहीं पाकिस्तानी तस्करों की ओर से हेरोइन के और पैकेट भी गिराए गए हैं या नहीं। इसके साथ-साथ आसपास के गांव में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।
ड्रोन को जांच के लिए उच्च स्तर पर भेजा जाएगा
आपको बता दें कि पाकिस्तानी तस्करों द्वारा मादक पदार्थ गिराए जाने के बाद में स्थानीय तस्कर उसके डिलीवरी लेने के लिए पहुंचते हैं ऐसे में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहन चालकों की तलाशी ली जा रही है। आपको बता दें कि पुलिस और बीएसएफ द्वारा लगातार अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए निगरानी की जा रही है। दो दिन पहले भी करणपुर इलाके में को संजीव चौहान के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया था। फिलहाल इस ड्रोन को जांच के लिए उच्च स्तर पर भेजा जाएगा।