UPDATED:

Seema Sanghosh

वातानुकूलित कुटीर: पश्चिमी सीमा पर बी एस एफ की पहल

Posted on : 28-April-2022 18:04:02 Writer : नरपत रामावत


वातानुकूलित कुटीर: पश्चिमी सीमा पर बी एस एफ की पहल






मुनाबाव, राजस्थान के बाड़मेर जिले में, तथा भारत-पाक  अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित है, यह पश्चिमी सीमा पर भारत का अंतिम रेलवे स्टेशन भी है और  सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है। मुनाबाव में बॉर्डर देखने आने वाले लोगों के लिए गर्मी से बचाव को लेकर बी एस एफ द्वारा वातानुकूलित झोंपा बनाया गया है। इसमे धूप से बचाव के साथ ऊंचाई में बने इस झोंपे में हवा भी शानदार आती है। झोंपे के अंदर तीन चारपाई भी लगाई गई जिससे कुछ देर मेहमान आराम कर सके। वर्तमान में पश्चिमी सीमा पर तापमान करीब 45 डिग्री पहुंच चुका है। ऐसे में बॉर्डर देखने आने वालों के लिए यह झोंपा गर्मी से राहत पहुंचाएगा। यह झोंपा भारत पाक सरहद तारबंदी से कुछ मीटर दूरी पर स्थित है। 


 साभार- नरपत रामावत


Box Press
  1. एक टिप्पणी जोड़ने वाले प्रथम बनिए......
टिप्पणी/ विचार लिखें...
NewsFeed