UPDATED:

Seema Sanghosh

सांचू पोस्ट पर सांचू माता के मंदिर का लोकापर्ण ,जवानों का शौर्य प्रदर्शन

Posted on : 25-February-2022 12:02:24 Writer : पवन सारस्वत मुकलावा ( कृषि एंव स्वंतत्र लेखक )


सांचू पोस्ट पर सांचू माता के मंदिर का लोकापर्ण ,जवानों का शौर्य प्रदर्शन

तारीख 21 फरवरी वार सोमवार को जवानों के शौर्य प्रदर्शन का साक्षी बना सांचू पोस्ट मौका था जैसलमेर में तनोट माता की तर्ज पर बना भारत पाक सीमा पर सांचू माता मंदिर जीर्णोद्धार लोकापर्ण कार्यक्रम इसमें भारतीय जवानों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया ,सांचू पोस्ट के पास फायरिंग रेंज में बीएसएफ ने अपना प्रदर्शन किया जवानों का रण कौशल सभी ने देखा गोलियों की आवाज ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी ,फायरिंग रेंज में हथियारों की खूबी सभी आमजन ने जानी इसी अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर रणजीतपुरा के समीप साँचू पोस्ट पर सीमा सुरक्षा बल एँव सीमाजन कल्याण समिति राजस्थान के द्वारा साँचू माता मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया है ज्ञात रहे भामाशाहों के सहयोग से उक्त मंदिर का पुनःनिर्माण कर मुर्ति स्थापना की गई इस अवसर पर श्री एम.एस. बिट्टा (जिन्दा शहीद) एंव केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार, श्रीमान कैलाश जी चौधरी साथ में श्रीमान पुष्पेन्द्र सिह राठौड डी.आई.जी सीमा सुरक्षा बल, बीकानेर सेक्टर, श्री नीम्बसिह जी संगठन मंत्री राजस्थान एंव गुजरात सीमाजन कल्याण समिति,उपस्थित रहे भारतमाता ओर वंदे मातरम का जयजयकार पूरे कार्यक्रम में होती रही , श्री बिट्टा जी ने पिछले छ वर्षों में हुए परिवर्तन का जिक्र किया और बोले आज जितनी भारत की सीमा आज सुरक्षित है पहले कभी नही थी श्री कैलाश जी ने कहा आज भारत को खतरा पाक ओर चीन से नही भारत मे बैठे दुश्मनों से है जो खाते भारत की गाते चीन और पाक की है ।

सांचू पोस्ट पर सांचू माता जी का छोटा सा मंदिर था , 3 महीने पूर्व सीमाजन कल्याण समिति राजस्थान के स्वयंसेवक बन्दुओं ने इस मंदिर का पुनर्निर्माण करने संकल्प लिया ओर भामाशाहो सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण करवाया और माता जी पूजा अर्चना कर मूर्ति की स्थापना करवाई ।




- पवन सारस्वत मुकलावा

कृषि एंव स्वंतत्र लेखक

Box Press
  1. एक टिप्पणी जोड़ने वाले प्रथम बनिए......
टिप्पणी/ विचार लिखें...
NewsFeed