UPDATED:

Seema Sanghosh

ऑपरेशन सर्द हवा

Posted on : 02-March-2023 18:03:06 Writer : कीर्ति सारस्वत


ऑपरेशन सर्द हवा


बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) द्वारा भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सबसे बड़ा ऑपरेशन सर्द हवा संपन्न हुआ। ऑपरेशन सर्द हवा 21 जनवरी से 28 जनवरी तक चला था | 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को देखते हुए इस ऑपरेशन के तहत भारत-पाकिस्तान की सीमा पर चौकसी को बढ़ा दिया गया था, ताकि सरहद पार से कोई भी परिंदा पर न मार सके | ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान सीमा सुरक्षा बल के सभी अधिकारी व जवान तारबंदी पर मौजूद थे तथा सरहद की रखवाली चौकस निगाहों से की गई थी |


ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान सीमा पर बीएसएफ की इंटेलिजेंस विंग भी एक्टिव रहती थी और अन्य खुफिया एजेंसियों से भी बीएसएफ का तालमेल रहता था | इस दौरान हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाती थी| ऑपरेशन सर्द हवा (Operation Sard Hawa) में सीमा से सटी पुलिस चौकियों की विशेष भूमिका यही थी साथ ही निगरानी को और भी बढ़ा दिया गया था |


राजस्थान से लगती 1037 किलोमीटर लम्बी सीमा पर एक साथ अलर्ट। बटालियन और सेक्टर मुख्यालय के जवान व अधिकारी बॉर्डर पर तैनात थे | बटालियन मुख्यालय के हथियार और उपकरण बॉर्डर पर रखे गए थे | बीएसएफ आइजी, एडीजी स्तर के अधिकारी ने बॉर्डर का दौरा किया था। तारबंदी के पास गश्ती जवानों की तादाद करीब दो गुणा कर दी गई थी |


ऑपरेशन सर्द हवा हर साल सीमा की सुरक्षा के लिए किया जाता है |   


 संकलनकर्ता -  कीर्ति  सारस्वत


Box Press
  1. एक टिप्पणी जोड़ने वाले प्रथम बनिए......
टिप्पणी/ विचार लिखें...
NewsFeed