UPDATED:

Seema Sanghosh

Kargil Vijay Diwas: जनरल वी पी मलिक सीमा संघोष पर होंगे Live, करेंगे नेतृत्व की भूमिका और भविष्य के लिए सबक पर बात

Posted on : 05-May-2021 10:05:45 Writer :


Kargil Vijay Diwas: जनरल वी पी मलिक सीमा संघोष पर होंगे Live, करेंगे नेतृत्व की भूमिका और भविष्य के लिए सबक पर बात


हर साल 26 जुलाई को कारगिल दिवस मनाया जाता है। इस शुभ घड़ी से हम चंद कदम दूर हैं। जब देशभर में कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों को आदर पूर्वक श्रद्धा-सुमन कर उन्हें याद किया जाएगा। इस मौके पर सीमा संघोष द्वारा कारगिल विजय दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है। विजय दिवस सप्ताह के अवसर पर वेबिनार आयोजित किए जा रहे हैं, इनमें सेना के शीर्ष सेवानिवृत अधिकारी शामिल हैं।


इस कड़ी में 25 जुलाई, 2020 को सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच हमारे बीच सेवानिवृत जनरल वेद प्रकाश मलिक जी उपस्थित रहेंगे। इस वेबिनार का आयोजन माननीय श्री ए. गोपाल कृष्णन जी की अध्यक्षता में होगा। जो सीमा जागरण मंच के अखिल भारतीय संयोजक हैं। इस वेबिनार का विषय कारगिल में नेतृत्व की भूमिका और भविष्य के लिए सबक है।


आप सभी इस वेबिनार में सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ सकते हैं। इस मौके पर आप कारगिल संबंधी सभी जानकारी सेवानिवृत जनरल वेद प्रकाश मलिक जी से जान पाएंगे। सेवानिवृत जनरल वेद प्रकाश मलिक जी के बारे में बात करें तो इनका जन्म 1 नवंबर 1939 को हुआ था। इन्होने निष्ठा पूर्वक 7 जून 1959 से 30 सितंबर 2000 तक देश की सेवा की है।


Box Press
  1. एक टिप्पणी जोड़ने वाले प्रथम बनिए......
टिप्पणी/ विचार लिखें...
NewsFeed