UPDATED:

Seema Sanghosh

कदम रखते ही सारा तनाव हो जाता है दूर, उत्तराखंड के इस गांव में स्वर्ग से बरसती है खूबसूरती

Posted on : 03-March-2024 06:03:49 Writer : टीम - सीमा संघोष


कदम रखते ही सारा तनाव हो जाता है दूर, उत्तराखंड के इस गांव में स्वर्ग से बरसती है खूबसूरती

मंडल उत्तराखंड का एक छोटा सा गांव है, जो चमोली जिले में स्थित है। यह गांव अपने शानदार ट्रैक्स के लिए फेमस है। अगर आप उत्तराखंड जा रहे हैं, तो एक बार इस गांव को जरूर एक्‍सप्‍लोर करें।


यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि हम भले ही कितने भी मॉडर्न क्यों न हो जाएं, भारत की आधी से ज्‍यादा जनसंख्‍या आज भी गांवों में निवास करती है। ऐसे में बात अगर उत्तराखंड की करें, तो यहां 16 हजार से भी ज्‍यादा गांव हैं। माणा इस राज्य का सबसे सुंदर और अंतिम गांव है। लेकिन हिमालय की गोद में बसा मंडल गांव भी काफी ज्यादा खूबसूरत है।
मंडल गांव उत्तराखंड राज्‍य के चमोली जिले से 13 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां का खूबसूरत नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। इस गांव के आसपास कई देखने लायक जगह मौजूद हैं। अगर आप आने वाले महीनों में उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको एक बार मंडल जरूर जाना चाहिए। यह गांव केवल अपनी मनमोहक सुंदरता के लिए नहीं बल्कि राजसी ट्रैक के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर है।

रुद्रनाथ ट्रेक