UPDATED:

Seema Sanghosh

गदरी गुलाब कौर

Posted on : 22-August-2022 18:08:12 Writer : नीतू राजपुरोहित


गदरी गुलाब कौर

स्वतंत्रता संग्राम मे भाग लेने वाले कुछ ऐसे व्यक्तित्व जिनकी हमें अधिक जानकारी नही है, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजस्थान पत्रिका द्वारा प्रकाशित कुछ ऐसे ही व्यक्तित्व पर विशेष लेख। गुलाब कौर, आजादी की लड़ाई में जीवन की आहुति देने वाली वह नायिका थी जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

         इनका जन्म 1890 में पंजाब के संगरूर जिले के  बक्शीवाला गांव में हुआ | कम उम्र में ही इनकी शादी मानसिंह से हो गई । शादी के तुरंत बाद आजीविका की तलाश में वह पति के साथ फिलीपींस चली गई। यहां मनीला में रहने के दौरान उनका बाबा हाफिज अब्दुल्लाह फजा , बाबा बंता सिंह और बाबा हरनाम सिंह हुंडीलत से मिलना हुआ| जो मनीला में गदर पार्टी शाखा के नेता थे। पार्टी उस समय भारत में ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेंकने के लिए प्रवासी भारतीयों को एकत्र कर रही थी ।जल्द ही गुलाब, गदर  पार्टी के प्रमुख के आयोजकों में एक बन गई|   पार्टी के लिए धन और हथियार इकट्ठा करने के लिए गुलाब कौर ने पूरे फिलीपींस की यात्रा की|

गुलाब कौर महिलाओं को लैंगिक असमानता और सती प्रथा जैसी कुरीतियों  से मुक्त करवाना चाहती थी। फिलीपींस के 50 अन्य क्रांतिकारियों के साथ गुलाब कौर भारत के लिए रवाना हो गई |  

     गुलाब कौर आजादी की लड़ाई में अपने जीवन की आहुति देने वाली वह बहादुर नायिका थी जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। गुलाब कौर को "बीवी गुलाब कौर" के नाम से भी जाना जाता है|                                              राष्ट्र के प्रति उनके जज्बे की दीवानगी यह थी कि उन्होंने पंजाब में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लोहे लेने के लिए फिलीपींस में अपने आरामदायक जीवन यहां तक की पति को भी छोड़ दिया ,गुलाब ने कपूरथला ,होशियारपुर और जालंधर से जनता को ब्रिटिश नीतियों के खिलाफ सशक्त क्रांति के लिए प्रेरित किया। लाहौर के शाही किले में उन्हें 2 साल बेरहमी से प्रताड़ित भी किया गया, अनेक यातनाएं दी गई लेकिन वह झुकी नहीं और पीछे नहीं हटी , 1931 में उनका निधन हो गया । उनकी क्रांतिकारी गतिविधियों के कारण उन्हें गगरी गुलाब कौर की प्रसिद्धि उपाधि प्रदान की गई।

नमन है ऐसी नायिकाओं को जो देश के लिए अपना खून बहाती है....        


 नीतू राजपुरोहित - संकलनकर्ता


Box Press
  1. एक टिप्पणी जोड़ने वाले प्रथम बनिए......
टिप्पणी/ विचार लिखें...
NewsFeed