UPDATED:

Seema Sanghosh

राजस्थान के जोधपुर के आसमान से गरजे फाइटर जेट, हवा में दुश्मन को घेर जमीन पर लाए

Posted on : 24-February-2022 11:02:20 Writer : देवेन्द्र पुरोहित


राजस्थान के जोधपुर के आसमान से गरजे फाइटर जेट, हवा में दुश्मन को घेर जमीन पर लाए

जोधपुर एयरबेस पर इंडियन एयरफोर्स व रॉयल एयरफोर्स ऑफ ओमान के संयुक्त युद्धाभ्यास ईस्टर्न ब्रिज-6 का आगाज मंगलवार को हुआ। पहले दिन भारत के सबसे ताकतवर स्क्वाॅड्रन नंबर 31 ‘लॉयंस’ सुखोई 30 एमकेआवई का ओमान की स्क्वाड्रन नंबर 18 के एफ-16 फाइटिंग फाल्कन के बीच मुकाबला हुआ। सुखोई व एफ-16 ने उड़ान भरी। 25 हजार फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर दोनों ने पलक झपकते ही टारगेट हिट किए। देसी लड़ाकू विमान एलसीए तेजस ने भी उड़ान भरी।
जोधपुर में पहली बार एफ-16
ये पहला मौका है जब एफ-16 फाइटिंग मल्टी रोल एयरक्राफ्ट जोधपुर के आसमान को चीरते हुए शक्ति का प्रदर्शन किया। ओमान के पांच एफ-16 फाइटर, एक सी-130 हरक्युलिस और एक एयरबस ए-320 यहां लाए गए हैं। ओमान के दल में 120 सदस्यों से ज्यादा लोग हैं। इनमें करीब 15 फाइटर पायलट भी शामिल हैं।
ऐसे होगा युद्धाभ्यास
इस वॉर प्रैक्टिस में फाइटर ऑपरेशन, ग्रुप लड़ाकू कौशल, हाई हवाई टारगेट पर फोकस रहेगा। साथ ही दोनों देशों के लड़ाकू पायलट एक दूसरे विमान की युद्ध कला बताएंगे। भारतीय दल हवा से हवा में रिफ्यूलिंग सीखेंगे। इनके अलावा ग्राउंड स्टाफ आपस में तैयारियों को साझा करेंगे।

Box Press
  1. एक टिप्पणी जोड़ने वाले प्रथम बनिए......
टिप्पणी/ विचार लिखें...
NewsFeed