UPDATED:
Posted on : 04-December-2021 15:12:38 Writer : --Shubham Vyas
स्वर्णिम विजय दिवस
(1971 -2021)
भारत के वीर सैनिकों की गौरवपूर्ण शौर्य
गाथाएं इतिहास में अंकित हैं। भारत के वीरों ने अनेक बार अपने शौर्य और सामर्थ्य
का परिचय देश के दुश्मनों को दिया है। यह एक शाश्वत सत्य है हमारा तिरंगा इसलिए
नहीं फहरता की हवा चल रही होती है,ये हर उस जवान की आखिरी सांस से फहरता है
जो इसकी रक्षा में अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देता है। 1971 का भारत पाकिस्तान युद्ध जो 3 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चला , आज समय है देश के वीर
सैनिकों के शौर्य का हम सभी देशवासी स्मरण करें और इस युद्ध में बलिदान हुए वीरों
को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें।
इसी तारतम्य में सीमा संघोष ( मुख-पत्र
सीमा जागरण मंच) के द्वारा एक सोशल मीडिया अभियान का प्रारम्भ देश भर में इस
कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन के द्वारा हुआ। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र
(एनसीआर ) में अनेक स्थानों पर विभाग स्तर लगभग 12 स्थानों पर पर रक्षा
, शिक्षा तथा अनेकानेक आयामों से जुड़े महत्वपूर्ण सुधी-जनों के द्वारा इस अभियान के पोस्टर का
विमोचन हुआ। दिल्ली एनसीआर के अतिरिक्त देश के अन्य राज्यों जैसे मध्य प्रदेश , राजस्थान तथा अनेक
स्थानों पर इस पोस्टर का विमोचन किया गया।
3 दिसंबर से 16 दिसंबर तक हम सभी
सीमा संघोष सोशल मीडिया एकाउंट्स पर इस युद्ध से जुड़े अहत्वपूर्ण तथ्य तथा वीर
सैनिकों की शौर्य गाथा प्रस्तुत करेंगे। हम सभी को इस अभियान में बढ़ चढ़ कर अपनी
भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए और सोशल मीडिया अभियान में अधिक से अधिक सक्रियता से
प्रस्तुत जानकारी को देश के कोने कोने में सीमा सुरक्षा का मंत्र पहुँचाना चाहिए।
#भारत_पाक_युद्ध_1971 में मिली
ऐतिहासिक विजय के #50_स्वर्णिम_वर्ष पूर्ण होने
के उपलक्ष्य में सीमा संघोष करने जा रहा है #SocialMedia
के इतिहास का सबसे बड़ा आयोजन ट्विटर,फेसबुक,इंस्टाग्राम
और कू पर दो सप्ताह का आयोजन 03 से लेकर 16 दिसंबर 2021 तक सिर्फ
@SeemaSanghosh पर ।