UPDATED:

Seema Sanghosh

पोकरण एयरबॉर्न एक्सरसाइज:ऑपरेशन एयरट्रूपर्स

Posted on : 04-April-2022 14:04:41 Writer : डॉ ममता भाटी


पोकरण एयरबॉर्न एक्सरसाइज:ऑपरेशन एयरट्रूपर्स



भारतीय सेना ने 1 अप्रैल 2022 को राजस्थान के पोकरण में एयरबॉर्न   एक्सरसाइज की है। भारतीय सेना निरंतर अपने युद्ध कौशल को तेज कर रही है। इसलिए दूसरे देशों के साथ एक्सरसाइज के अतिरिक्त सेना अपने स्तर पर भी लगातार चीन और पाक बॉर्डर पर युद्धाभ्यास करती दिखाई दे रही है। जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना के सैकड़ों पैराट्रूपर्स ने एयरबॉर्न एक्टिविटी का प्रदर्शन किया। इस दौरान सेना के पैराट्रूपर्स ने आसमान से छलांग लगाई। इस एक्सरसाइज में सैनिकों को एयरलिफ्ट करना, बड़े पैमाने पर एयरड्रॉप्स, रैपिड रिग्रुपिंग, महत्वपूर्ण लक्ष्यों की निगरानी और उद्देश्यों को प्राप्त करना सम्मिलित रहा। राजस्थान को सेना की एयरबॉर्न एक्सरसाइज के लिए चयन करने का महत्वपूर्ण कारण है, यहाँ की भौगोलिक स्थिति। राजस्थान की लगभग 1000 किलोमीटर से अधिक की अंतरराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान बॉर्डर से लगती है। इसलिए पूरी बॉर्डर पर सेना किसी भी परिस्थिति में तुरंत सक्रिय हो सके इसलिए एयरबॉर्न जैसी एक्टिविटी महत्वपूर्ण हो जाती है। इसी क्रम में सेना ने 24 एवं 25 मार्च को चीन की सीमा के पास भी इसी प्रकार की एक्सरसाइज की थी। भारतीय जवानों ने पूर्वी इलाके के पास युद्धाभ्यास किया था , यहां जवानों द्वारा चीन की सीमा के पास रैपिड रिस्पांस कैपेबिलिटीज वाला एयरबॉर्न एक्सरसाइज किया गया था, जिससे सिलिगुड़ी कॉरिडोर से नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और चीन पर चारों ओर से सीधी नजर रखी जाती है। पिछले वर्ष भारतीय सेना ने 14 हज़ार फीट की ऊंचाई पर लद्दाख में एयरबॉर्न एक्सरसाइज की थी। मई 2020 के बाद से भारतीय सेना ने, चीन सीमा के पास सैनिकों और हथियारों की संख्या भी बढ़ा दी है।पूर्वी सीमा के पास हवाई युद्धाभ्यास करने के बाद भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान सीमा के निकट इस सफल अभ्यास द्वारा अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया।

डॉ ममता भाटी


Box Press
  1. एक टिप्पणी जोड़ने वाले प्रथम बनिए......
टिप्पणी/ विचार लिखें...
NewsFeed